चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

‘जिये पहाड़ समिति’ ने देवीधुरा में की 25वें पुस्तकालय की स्थापना

ख़बर शेयर करें -

देवीधुरा/चम्पावत। मां वाराही धाम देवीधुरा में ‘जिये पहाड़ समिति’ ने 25वें नागरिक पुस्तकालय की स्थापना की| मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता राजेश बिष्ट और अनिल चौधरी पिंकी जिला समन्वयक ‘जिये पहाड़ समिति’ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने दीप भी जलाए।

जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि जय माँ वाराही जिये पहाड़ नागरिक पुस्तकालय देवीधुरा चम्पावत जिले का 19वां तथा समिति द्वारा संचालित 25वां पुस्तकालय है। जिला समन्वयक ने बताया कि जिये पहाड़ समिति नागरिक पुस्तकालय के सौजन्य से अब तक 50 बच्चे विभिन्न शासकीय पदों में चयनित होकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।

बताया कि जिये पहाड़ नागरिक पुस्तकालय के संस्थापक 2016 की पीसीएस टॉपर हिमांशु कफल्टिया के प्रयास किया गया था। जिसके तहत पहला पुस्तकालय टनकपुर में प्रारंभ किया गया। इस पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के अवसर व संसाधन उपलब्ध करना है। जिसके लिए उनको अच्छी किताबें और अच्छा पुस्तकालय उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर दरबान सिंह मेहरा, डॉ. हेम तिवारी, दीपक सिंह बिष्ट परिवर्तन, रमेश राम, रतन सिंह, बीएसएफ के पूर्व अधिकारी मोहन सिंह रावत, योगेश जोशी मेमोरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।