चम्पावत : जल संस्थान व पेयजल निगम की संयुक्त टीम भेजी गई झिरकुनी गांव
बाराकोट के झिरकुनी गांव में उल्टी-दस्त के मामलों पर जिलाधिकारी ने लिया त्वरित संज्ञान, बीमारी के कारणों की जांच और प्रभावित लोगों के उपचार के निर्देश
चम्पावत। बाराकोट विकासखंड के झिरकुनी गांव में उल्टी और दस्त की शिकायत से कुछ ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जल संस्थान एवं पेयजल निगम की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा गया ताकि स्थिति का वास्तविक आकलन किया जा सके और बीमारी के संभावित कारणों की वैज्ञानिक जांच की जा सके।
संयुक्त टीमों ने झिरकुनी गांव पहुंचकर पीने के पानी के सैंपल एकत्र किए, जिन्हें प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया है, ताकि पानी की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके और जलजनित रोग की संभावना की पुष्टि या खंडन किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीमार व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क्षेत्र में चिकित्सा टीमें तैनात करने और आवश्यक दवाइयां एवं उपचार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

