मां पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में चलाया गया संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान, 20 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही, एक वाहन सीज
टनकपुर। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर श्री मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर बुधवार को अस्थाई थाना ठुलीगाड़ व अस्थाई थाना भैरव मंदिर पुलिस ने पूर्णागिरि मार्ग में हनुमान चट्टी स्थल/ लाधिगाड़ स्थल पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष ठुलीगाड़ हरीश प्रसाद व थानाध्यक्ष भैरव मंदिर हेमंत सिंह कठैत ने किया। चेकिंग के दौरान सभी टैक्सी / प्राइवेट वाहनों का गहनता पूर्वक भौतिक निरीक्षण कर वाहन प्रपत्र चैक किये गए। संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान मुख्य मेला क्षेत्र में लगभग 95 वाहनों को चैक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कि गई व 01 वाहन सीज किया गया। पुलिस द्वारा मां पूर्णागिरि मेले में कानून व शांति व्यवस्था/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों के अक्षरश: अनुपालन हेतु निर्देशित किया जा रहा है।