पूर्व जिला सूचना अधिकारी एनएस बिष्ट के निधन पर पत्रकारों ने शोक जताया


पिथौरागढ़/चम्पावत। सेवानिवृत जिला सूचना अधिकारी नारायण सिंह बिष्ट के निधन पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने शोक सभा का आयोजीत कर दिवंगत बिष्ट को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन होने से समाज ने एक बेहतर इंसान खो दिया है। बिष्ट एक बेहतर इंसान होने के साथ ही मददगार भी थे। यही नही सूचना अधिकारी के कार्यकाल में उनके पत्रकारों के साथ अच्छे रिश्ते रहे।
शोक सभा मे पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन संरक्षक ओपी अवस्थी, प्रेम पुनेठा, रमेश गडकोटी, अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, महासचिव बीडी पांडे, दिनेश अवस्थी, यशवंत महर, राजेश पंगरिया, विपिन गुप्ता, योगेश पाठक, दीपक कापड़ी, पंकज पाठक, राकेश पंत, दीपक गुप्ता, बृजेश तिवारी, मनीष चौधरी, विजय उप्रेती,अशोक पाठक, मनोज चंद, मोहित जोशी, राजुल पनेरू, गौरव बिष्ट आदि शामिल रहे।
‘चम्पावत खबर’ परिवार भी चम्पावत जिले के जिला सूचना अधिकारी रहे नारायण सिंह बिष्ट के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे श्री बिष्ट के परिजनों को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

वहीं चम्पावत जिला पत्रकार संगठन ने भी श्री बिष्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा है कि पत्रकार संगठन चम्पावत जिले में सूचना अधिकारी रहे एनएस बिष्ट जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है। बेहद सहज सरल विनम्र स्वाभाव के और पत्रकार हितों को लेकर उनकी बातों को अधिकारीयों के आगे रखने वाले पूर्व जिला सूचना अधिकारी एनएस बिष्ट जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देता है। चम्पावत में आपका कार्यकाल बहुत शानदार रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी पत्रकार साथी आपके परिवार के साथ हैं। ईश्वर आपको चरणों में स्थान दें।
