पत्रकारों ने टनकपुर में प्रेस भवन व गेस्ट बनाए जाने की मांग उठाई, सीएम को ज्ञापन सौंपा
टनकपुर। जर्नलिस्ट यूनियन ने एक दिनी दौरे पर यहां पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंप कर टनकपुर में प्रेस क्लब भवन व गेस्ट हाउस के लिए भूमि व भवन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष दीपक धामी के नेतृत्व में सीएम को सौंपे ज्ञापन कहा गया है कि टनकपुर पर्वतीय और तराई क्षेत्र का सेंटर प्लेस है। यहां की सीमा नेपाल से मिली हुई है। वहीं पूर्णागिरी मेले के साथ कई धामिक आयोजन यहां पर आयोजित किए जाते हैं। यहां पर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए श्रद्धालु के साथ-साथ अन्य जनपद और प्रदेश के मीडिया के लोग टनकपुर पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के चलते जनपद की महत्वता अधिक बढ़ने लगी है। जिसके चलते प्रेस के साथियों का आवागमन लगातार बना हुआ है, लेकिन उनके विश्राम के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके लिए यहां प्रेस भवन व गेस्ट हाउस की नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर देवेंद्र चंद देवा, कुंदन बिष्ट, धर्मेंद्र चंद, नारायण भट्ट, नबी अंसारी, सुरेश उप्रेती, प्रकाश पुनेड़ा, बाबू लाल यादव, विनोद काला, अमित जोशी, अनुज शर्मा, विनोद पाल, आबिद सिद्दीकी, शुभम गौड़ आदि पत्रकार मौजूद रहे।
