उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता होंगे नैनीताल हाईकोर्ट के न‌ए चीफ जस्टिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जल्द ही नया नेतृत्व देखने को मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। यह निर्णय 18 दिसंबर 2025 को हुई कॉलेजियम की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।

आपको बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र आगामी 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके कार्यमुक्त होते ही जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड हाईकोर्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि अभी इस पर राष्ट्रपति की ओर से अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम बैठक में देश के पांच उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों के नाम तय किए गए। इसमें उत्तराखंड के साथ-साथ मेघालय, झारखंड, सिक्किम और पटना हाईकोर्ट शामिल हैं। कॉलेजियम की सिफारिशों को अब केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद राष्ट्रपति द्वारा आधिकारिक नियुक्ति की जाएगी।

Ad

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम देश की न्यायिक व्यवस्था में न्यायाधीशों की नियुक्ति और उनके स्थानांतरण से जुड़ी सर्वोच्च निर्णय प्रणाली है। इस व्यवस्था के अंतर्गत भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के साथ सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल होते हैं। यही कॉलेजियम यह तय करता है कि किस न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट या विभिन्न हाईकोर्ट में नियुक्त किया जाएगा और किन न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया जाएगा। जिसके बाद कॉलेजियम की सिफारिशों को केन्द्र सरकार को भेजा जाता है। केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए जाते हैं।