टनकपुर में चल रही राफ्टिंग प्रतियोगिता के मिक्स मुकाबले में कर्नाटक ने बाजी मारी, सीएम धामी कल करेंगे समापन

टनकपुर/चम्पावत। प्रदेश में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टनकपुर की काली/शारदा नदी में चल रही राफ्टिंग के तहत रविवार को डाउन रिवर मिक्स प्रतियोगिता हुई। जिसमें कर्नाटक की टीम विजेता रही। महाराष्ट्र दूसरे व हिमांचल की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता सुबह नौ से ग्यारह बजे तक हुई। कल सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतियोगिता का समापन करेंगे।




रविवार 9 फरवरी को टनकपुर में राफ्टिंग की डेमो प्रतियोगिता के दूसरे दिन चरण मंदिर से बूम कैंप तक कुल 8 किमी में डाउन रिवर रेस हुई। प्रतियोगिता में मेजबान उत्तराखंड के अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र, ‘हिमांचल, हरियाणा, दिल्ली और तमिलनाडु की टीमों ने हिस्सा लिया। टनकपुर स्टेडियम के प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कर्नाटक 34:07.967 मिनट के साथ पहले स्थान पर रही। जबकि महाराष्ट्र 35:31.761 मिनट और हिमांचल 35:44.097 मिनट के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मेजबान उत्तराखंड 42:08.390 मिनट के समय के साथ छठे पायदान पर रहा। वहीं आज हुई अन्य प्रतियोगिताओं Slalom मैन में प्रथम स्थान पर एसएससीबी, द्वितीय स्थान पर आंध्र प्रदेश और तृतीय स्थान पर कर्नाटक की टीम रही। वहीं Slalom वुमन में प्रथम स्थान पर कर्नाटक, द्वितीय स्थान पर उत्तराखंड व तृतीय स्थान पर हरियाणा की टीम रही। Slalom mixed में कर्नाटक प्रथम, हिमांचल प्रदेश द्वितीय व महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा। वहीं बूम मंदिर क्षेत्र में कल 10 फरवरी की सुबह 9 बजे से 12 बजे तक RX महिला, पुरुष और Mix प्रतियोगिता का आयोजन होगा। देर शाम साढे छह बजे से सात बजे तक RX फाइनल महिला, पुरुष और Mix में दूधिया रोशनी में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
आज अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, G.M NHPC रिषि कुमार, D.F.O चम्पावत नवीन पंत मौजूद रहे। निर्णायकों में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मीर, चीफ फिनिश जज, जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया शामिल रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर, सूरज पाण्डे, पवनेश पाटनी, रण बहादुर मल, विजय, मनीषा, आशा, दीपक, आनंद, नरेन्दर, चंद्र शेखर ओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा, दीपक आदि लोग उपस्थिति रहे।


कल सोमवार 10 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 फरवरी सोमवार को अपराहन एक 01:20 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर पहुंचेंगे। 5:30 से 6:00 बजे तक का उनका समय शारदा घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व आरती के लिए आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात 6:00 बजे व 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत वह शारदा घाट टनकपुर में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात व सायं 7:00 बजे शारदा घाट टनकपुर से कार द्वारा खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।
