चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रख जिलाधिकारी ने दिए तेज़ी और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

एबट माउंट में बहुआयामी परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Ad Ad

लोहाघाट/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चम्पावत जनपद में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए बहुआयामी विकास कार्य तीव्र गति से क्रियान्वित हो रहे हैं।

Ad Ad

एबट माउंट को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाला पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में जारी विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत एबट माउंट को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु ₹99.30 लाख की लागत से मरोड़ाखान से एबट माउंट तक 2.5 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह कार्य निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर रिटेनिंग वॉल, ब्रैस्ट वॉल, स्कबर (जल निकासी), इंटरलॉकिंग टाइल्स सहित निर्माण की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में संपन्न हों।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड द्वारा 31.55 लाख की लागत से निर्माणाधीन “सनराइज़ एवं सनसेट डैक” का भी निरीक्षण किया। यह डैक एबट माउंट की पहाड़ियों से हिमालय दर्शन एवं सूर्योदय–सूर्यास्त के अद्भुत दृश्यों का आनंद लेने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बनेगा। साथ ही उन्होंने 58.46 लाख की लागत से लगाए जा रहे अग्निशमन यंत्रों की स्थापना कार्य की भी समीक्षा की और कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः अग्निशमन संबंधी सभी व्यवस्थाएं सतर्कता व तत्परता के साथ पूरी की जाएं।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने 131.19 लाख की लागत से एबट माउंट में निर्मित हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। यह हेलीपैड आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों के साथ-साथ हवाई पर्यटन को भी सुगम बनाएगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग किया जाए और कार्य शीघ्रता से पूर्ण हों, ताकि पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि एबट माउंट को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित, पर्यावरणीय संतुलन युक्त और पर्यटन के लिए अत्यंत आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि चम्पावत को राज्य और देश के पर्यटन नक्शे पर एक नई पहचान भी मिलेगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डांगर, तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad