चंपावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरी धाम में खाघ सुरक्षाधिकारी ने किया होटल एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर के मां पूर्णागिरी धाम में 15 मार्च से सरकारी मेले का आगाज हो चुका है। जहां दर्शनाथी एवं स्थानीय लोगों की खाद्य संबंधी सुरक्षा को ध्यान पर रखते हुए आज गुरुवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने अपनी टीम के साथ ठूलीगाड़ से मुख्य मन्दिर तक होटल एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पानी के दो व कोल्डड्रिंक का एक नमूना लेकर परीक्षण के लिए लैंब में भेजा। वहीं सभी व्यापारियों को साफ सफाई रखने एवं खुली सामग्री न बेचने के निर्देश दिए। साथ ही सभी खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों को खाद्य संबंधी प्रमाण पत्र बनाए जाने की निर्देश दिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने बताया कि आज मा पूर्णागिरी धाम में प्रतिष्ठानों का स्थलीय निरीक्षण कर पानी तथा कोल्डड्रिंक का परीक्षण किया। वहीं सभी व्यापारियों को साफ सफाई एवं ओपन खाद्य सामग्री ना बेचे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad