खटीमा : स्कूल में ड्रेस की नाप के बहाने छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में काटा हंगामा
खटीमा। क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस की नाप लेने के बहाने टेलर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बालिकाओं की शिकायत पर अभिभावकों ने कॉलेज में पहुंच कर हंगामा काटा। बाद में संघ के अध्यक्ष के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल के तीन शिक्षकों और तीन टेलर को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था। फिलहाल मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने तहरीर में कहा है कि मामला 22 अगस्त और छह सितंबर का है। आरोप है कि स्कूल में तीन शिक्षकों के सामने नाप लेते हुए दो टेलरों ने बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की थी। इधर, पुलिस ने बताया कि बच्चों के बयान लेने के लिए महिला पुलिस मौके पर है। स्कूल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सूचना पर विधायक भुवन कापड़ी ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रशासन से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा।
एसडीएम खटीमा रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा है कि मामले के संबंध में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में लिया जा चुका है। इसके साथ ही सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध है। इसमें अभिलेखीय अनियमितता भी पाई गई हैं। जांच होने तक स्कूल के तीन शिक्षकों को निलंबित करने की संस्तुति की गई है।
वहीं एससी एसटी आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा ने कहा है कि दूरसंचार के माध्यम से आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ स्कूल ड्रेस की नाप लेते समय छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। इस मामले की एसडीएम खटीमा की ओर से जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।