खटीमा: तालाब में डूबने से सेना के जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
खटीमा/उधमसिंह नगर। भारतीय सेना के रिमाउंट वेटरनरी कोर के जवान की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। जवान सुबह तालाब में नहाने गया था, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने लगा। ग्रामीणों ने बमुश्किल उसे तालाब से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सेना के आरसीसी कार्यालय मेरठ में तैनात सबौरा पटिया निवासी चंदन सिंह राना (36) पुत्र बाबू सिंह राना पिछले एक साल से घर पर था। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे वह गांव के तालाब में नहाने गया। नहाते समय वह गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने लगा। जिसे डूबता देख ग्रामीणों ने उसे बमुश्किल बाहर निकाला और सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उसे नागरिक अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रबन्धन की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई हयाद सिंह राणा ने बताया कि चार भाइयों में चंदन सबसे छोटा था और आर्मी (आरवीसी) मेरठ सेंटर में तैनात था। यह भी बताया कि एक साल पूर्व वह छुट्टी लेकर घर आया था।
जिसके बाद कई बार उसे बुलाया गया लेकिन वह वापस ड्यूटी पर नहीं गया। यह भी बताया कि उसकी पत्नी संध्या नौ वर्ष के पुत्र प्रतीक को साथ लेकर पिछले एक साल से अपने मायके कुटरा में रहती है। जिससे चंदन मानसिक रूप से परेशान रहता था। मृतक का बड़ा भाई राजेश सिंह राना भी आर्मी (आरवीसी) मेरठ सेंटर पर ही तैनात है। हयाद सिंह ने बताया कि चंदन की मौत के संबंध में उसने मेरठ यूनिट को सूचना दे दी गई है। मृतक के घर पर मां पानवती और पत्नी संध्या सहित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।