उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

खटीमा : 15 लाख के जेवरात के साथ दो महिलाओं समेत चार चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। टेड़ाघाट में पूर्व सैनिक के घर का ताला तोड़कर 55-60 तोला सोना, एक किलो चांदी और 48,000 रुपये की हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह बंद घरों में सुनियोजित ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने 15 लाख के जेवरात, स्कूटी और चोरी के रुपयों से खरीदी बाइक भी बरामद की है।

खटीमा कोतवाली में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के और सीओ विमल रावत ने बताया कि 15 मई को टेड़ाघाट निवासी पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र जोशी परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए गए थे। 17 मई को जब उनका परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा था। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली थी। एसएसपी के निर्देशन में गठित टीमों के साथ ही एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीमों ने मझोला, पीलीभीत, बरेली, खटीमा आदि जगहों के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम ने हल्दी पुल मझोला के पास स्कूटी और बाइक सवार चार लोगों को रोका। इनमें वार्ड दो, ईदगाह रोड, खटीमा निवासी खुशबू पत्नी असरफ उर्फ मुन्ना, नौगवा पकड़िया इस्लाम नगर, सुनगढ़ी, पीलीभीत निवासी सिम्मी बी पत्नी फैजान और वार्ड दो, ईदगाह रोड, खटीमा निवासी इमरान व नौगवा पकड़िया, इस्लाम नगर, सुनगढ़ी, पीलीभीत निवासी मो. फैजान के पास से 154.56 ग्राम पीली धातु, 801.5 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए। पुलिस ने बरामद आभूषणों को कब्जे में लेकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

खटीमा से बाहर बेचते थे चोरी का सामान
खटीमा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह गिरोह के रूप में काम करते थे, जिसमें असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया और अकील चोरी करते थे। चोरी किए आभूषणों को आपस में बांटकर उसे दूरस्थ स्थानों में बेचते थे। गिरफ्तार इमरान ने बताया कि अशरफ और अकील चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उसकी स्कूटी का इस्तेमाल करते थे। टेड़ाघाट में हुई चोरी में भी असरफ और अकील ने उसकी स्कूटी का इस्तेमाल किया था। फैजान ने बताया कि अकील ने टेड़ाघाट में की चोरी में से कुछ जेवर बेचकर यह बाइक बरेली से खरीदी थी।

बाइक से करते थे रेकी, फिर करते थे चोरी
खटीमा। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह गिरोह के रूप में दोपहिया वाहनों से रेकी करते थे। बंद घरों को के तालों को तोड़कर नकदी और जेवर चोरी करते थे। मुख्य रूप से अशरफ, अकील चोरी के बाद जेवरात बेचने के लिए इमरान, खुशबू, फैजान और सिम्मी को देते थे जिस पर वह चोरी के आभूषणों को खटीमा शहर से दूरस्थ स्थानों में ले जाकर बेचते थे। जो भी रकम मिलती थी उसे अशरफ व अकील को देते थे जिसमें से वह उन्हें उनका हिस्सा देते थे।

दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
खटीमा। टेड़ाघाट में हुई चोरी में दो अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, सिरोलीकलां, पुलभट्टा निवासी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया वर्तमान में वार्ड दो, ईदगाह रोड, खटीमा में रहता है, जबकि अकील भी वार्ड पांच इस्लाम नगर खटीमा में रहता है। दोनों की तलाश की जा रही है।

खुशबू और सिम्मी का है आपराधिक इतिहास
खटीमा। चोरी के मामले में गिरफ्तार खुशबू और सिम्मी का आपराधिक इतिहास है। पुलिस के मुताबिक, वार्ड नंबर दो खटीमा निवासी खुशबू पत्नी अशरफ और सिम्मी पत्नी अकील के विरुद्ध चोरी के खटीमा और पीलीभीत में तीन-तीन केस दर्ज हैं।

Ad