खटीमा: भारामल मंदिर में हुए दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह घायल सेवादार नन्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

खटीमा। भारामल मंदिर में हुए दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह घायल सेवादार नन्हे की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है। दोहरे हत्याकांड के एक मात्र चश्मदीद की मौत से मामला और उलझ गया है। अब तक पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है। हत्याकांड मामले में डीआईजी योगेंद्र रावत ने घटनास्थल का दौरा किया।

खटीमा सुरई वन रेंज के अंतर्गत घने जंगलों के बीच स्थित एतिहासिक भारामल मंदिर के महंत बाबा हरि गिरि महाराज तथा एक सेवक की गत 5 जनवरी को निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के 20 दिन बाद भी हत्याकांड को अंजाम देने वालों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं। पुलिस मैन्युअल तथा टेक्निकल तरीके से दोषियों का पता लगाने व धरपकड़ हेतु तत्परता से जुटी हुई है। इस मामले में दिशा निर्देश देने को कुमाऊं डीआईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा दोहरे हत्याकांड मामले में जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
