खटीमा : मां खाना बना रही थी, बच्ची खेलते-खेलते बाल्टी में डूब गई…
खटीमा/ उधम सिंह नगर। खटीमा तहसील क्षेत्र के कंचनपुरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेलते खेलते 14 महीने की एक बच्ची पानी भरी बाल्टी में सिर के बल गिर कर डूब गई। डूबने से बच्ची की दुखद मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां को घटना का एहसास तब हुआ, जब बच्ची कहीं नजर नहीं आई और उसकी आवाज सुनाई देनी बंद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कंचनपुरी निवासी शानू पुत्र अख्तियार शाह की 14 महीने की बच्ची सुमैया बीती देर शाम घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते सुमैया हैंडपंप के करीब पहुंच गई। जहां हैंडपंप के पास रखी पानी से भरी बाल्टी में रखे किसी बर्तन को निकालने की कोशिश में सिर के बल गिर पड़ी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय बच्ची की मां खाना बनाने में व्यस्त थी। जब काफी देर तक बच्ची की आवाज नहीं आई तो वो उसे तलाश करते-करते हैंडपंप के पास पहुंची तो सुमैया बाल्टी में सिर के बल गिरी पड़ी मिली। जिसे देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह चीखते हुए बेसुध हो गई। मां की चीख सुनकर बच्ची का पिता शानू और आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, लेकिन जब तक सुमैया की मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका सुमैया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
छाेटे बच्चों को लेकर बरतें विशेष सावधानी…
अगर आपके घर पर भी छोटे बच्चे हैं तो उन्हें पानी से भरे बर्तनों और बाल्टियों से दूर रखें। साथ ही कहीं पर पानी जमा हो, वहां पर जाने से रोकें। घर के आस पास मौजूद तालाब, पानी गड्ढों आदि से बच्चों को दूर रखें। इसी तरह बच्चों को आग, ज्वलनशील पदार्थों व बिजली के उपकरणों से दूर रखें। क्योंकि, अक्सर लापरवाही के चलते ही इस तरह की घटनाएं घट जाती हैं।

