नवीनतम

दूरदर्शन में प्रदर्शित होगी खेतीखान की खड़ी होली, डीडी की टीम ने की रिकार्डिंग

ख़बर शेयर करें -
खेतीखान के पार्क में होली गायन का शुभारंभ करते होली समिति से जुड़े होल्यार।

खेतीखान। खेतीखान की प्रसिद्ध खड़ी होली का प्रसारण दूरदर्शन के डीडी देहरादून चैनल पर प्रसारण होगा। इसके लिए डीडी की टीम ने खेतीखान पहुंच कर खड़ी होली गायन की रिकार्डिंग की। प्रसारण 18 मार्च को होगा। होली समिति खेतीखान की खड़ी होली का शुभारंभ रंगोली के साथ हुआ। होली समिति के अध्यक्ष गोपाल मनराल व सचिव देवेंद्र ओली के संचालन में होली का आयोजन खेतीखान के मुख्य बाजार में स्थित पार्क में हुआ। इस दौरान तुम तो भई तपवान कालिका, कलयुग में अवतार लियो…, मेरो री मनमोहन ललना मधुवन से कब आवेगो का गायन किया। रिकार्डिंग प्रोड्स्यूर नरेंद्र रावत के नेतृत्व में आई टीम ने किया। टीम में कैमरामैन पूरन सिंह रावत, मनोज ज्याड़ा व बालम सिंह शामिल रहे। होली समिति के महेश जोशी, किशोर जुकरिया, कैलाश सेलिया, विजय मनराल, कर्नल जीएस देऊ, चतुर सिंह, मुकेशराज सिंह देउपा आदि ने सहयोग किया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड