चम्पावत : घर में घुसे किंग कोबरा ने मचाई दहशत, वन विभाग किया रेस्क्यू… वीडियो देखें
चम्पावत। कनलगांव वार्ड में जीआईसी के समीप एक घर में किंग कोबरा के दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

रविवार को जीआईसी के समीप शिक्षक एमपी जोशी के घर पर किंग कोबरा सांप दिखाई दिया। जिससे परिवार व आसपास के लोग दहशत में आए। खतरनाक प्रजाति के किंग कोबरा के दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर चम्पावत रेंज के वन दरोगा विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोहाघाट से वन विभाग के स्नेक एक्सपर्ट वन बीट अधिकारी रोहित मेहता भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद खतरनाक किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। किंग कोबरा के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी चम्पावत क्षेत्र में किंग कोबरा नजर आ चुके हैं । वन बीट अधिकारी रोहित मेहता ने कहा अगर कहीं पर भी सांप नजर आते हैं तो उन्हें मारें नहीं, उनकी सूचना वन विभाग को दे। रेस्क्यू अभियान में अनीश व सद्दाम आदि के साथ चम्पावत वन विभाग की टीम मौजूद रही।

