नवीनतम

केएमवीएन के कर्मचारियों ने शुरू किया कार्यबहिष्कार, सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने निगम कई वर्षों से कार्यरत दैनिक/संविदा/अग्रिम आदेश के तहत रखे गए कर्मचारियों को नियमित करने के साथ ही संविदा में कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम 25000 वेतन दिए जाने, संविदा कर्मचारियों का नियमित कर्मचारियों की भांति सामूहिक बीमा किए जाने व कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग उठाई है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी से प्रभावित ​दोनों निगमों को 50-50करोड़ की धनराशि दिए जाने, दोनों निगमों का एकीकरण करते हुए उत्तराखंड पर्यटन परिषद में समायोजित किए जाने, दोनों निगमों को रोजगार परक व आत्मनिर्भर बनाने के लिए एफएलटू का कार्य, रेत खनन का कार्य व पर्यटन के निर्माण संबंधी कार्य दिए जाने, निगमों में विभागीय प्रमोशन कक्षवार करने के साथ-साथ चतुर्थ से तृतीय श्रेणी विभागीय लाभ
और कोटा शीघ्र भरे जाने, निगमों के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करने, निगम में सेवारत कर्मचारियों को छठे वेतनमान के एरियर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 2800 ग्रेड पे के एरियर के साथ साथ कर्मचारियों के अन्य देयकों का भी भुगतान किए जाने, अटल आयुष्मान योजना का लाभ दोनों निगमों के नियमित व दैनिक वेतन कर्मचारियों को
दिए जाने, गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक मंडल द्वारा पारित अग्रिम आदेश (जो कर्मचारी अग्रिम आदेश के तहत बनी सूची में छूट गए थे यात्रा कार्याख्या के चार गाइडों के साथ अन्य का नाम भी जोड़ते हुये) लागू करते हुए यह व्यवस्था कुमाऊँ मंडल विकास निगम में भी संविदा कर्मचारियों में लागू किए जाने, दोनों निगमों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पर्यटन संवर्ग व अन्य संवर्ग में भी गढ़वाल मंडल विकास निगम की भांति वेतनमान लागू किए जाने, गढ़वाल मंडल विकास निगम व कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रभारी चालकों को चालक पद पर पदोन्नति दिए जाने, निगम के किसी भी आवास गृह/इकाई को निजी क्षेत्र में नहीं दिए जाने व गढ़वाल मंडल विकास निगम व कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं के साथ दोनों निगमों के कर्मचारी संगठनों द्वारा समय-समय पर दी गई लंबित मांगों का शीघ्र निस्तारण किए जाने, साथ ही दोनों निगमों के कर्मचारियों को कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के आवास निशुल्क ठहरने एवं नैनीताल व देहरादून में संघ भवन के लिए कक्ष आवंटित किए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में दिनेश गुरुरानी अध्यक्ष, आशीष उनियाल महामंत्री, मनमोहन चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।