नवीनतमनैनीताल

नैनीताल : बेतालघाट में खाई में गिरा पिकअप वाहन, 2 की मौत, 13 लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चार दिन पहले ओखलकांडा में पिकअप वाहन के गिरने से सात लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। रविवार देर रात एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना बेतालघाट थाना क्षेत्र में हुई है। यहां रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में वाहन में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है। 13 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निजी वाहन से बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। अस्पताल में नैनीचैक निवासी 65 वर्षीय उम्मेद सिंह मौत हो गई। पिकअप सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 14 साल की एक लड़की ने भी दम तोड़ दिया। घायलों में 6 लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें 2 की मौत हो गई है।

घायलों ने बताया कि सभी लोग बेतालघाट महोत्सव से खरीदारी कर देर शाम वापस घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को सीएचसी लाया गया। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग के बदहाल होने के चलते वाहन खाई में जा पलटा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेतालघाट में बदहाल सड़क को सही कराने के लिए प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन और विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। चार दिन पहले ही सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। उसके बावजूद भी जिला प्रशासन सड़क बनाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है। हादसे के बाद से लोगों में नाराजगी है। पुलिस के मुताबिक मृतक का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हादसे में मृतकों के नाम

  • उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम नैनीचक, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल
  • मीनाक्षी बोहरा, पुत्री भागवत सिंह, उम्र 15 वर्ष, निवासी खैराली बंगा, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल

घायल जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया

  • बबीता कठायत, पुत्री पृथ्वीपाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी ऊंचाकोट तल्ला गांव, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल
  • कंचन कठायत, पुत्री पृथ्वीपाल, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम ऊंचाकोट तल्ला गांव, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल
  • दीपा, पत्नी वीरेंद्र, उम्र 24, निवासी बर्धो, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल
  • पना देवी, पुत्री पृथ्वीपाल सिंह, उम्र 15, निवासी ग्राम पाल्सो ऊंचाकोट, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल