जानिए, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले कौन हैं तीनों UPSC स्टूडेंट्स?
नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राऊ आईएएस (Rau’s IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम बारिश के बाद पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं। इनमें से एक छात्रा तान्या सोनी थी, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थी। वहीं, दूसरा छात्र नवीन डाल्विन केरल के तिरुवनंतपुरम का और तीसरी छात्रा श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी।
JNU से पीएचडी कर रहे थे नवीन :— पानी के तेज बहाव में जान गंवाने वाले नवीन डाल्विन केरल के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर परिवार को तब मिली जब वे चर्च में प्रार्थना करने गए थे। नवीन, आरटी. डीवाईएसपी डाल्विन सुरेश और कलाडी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर लैंसलेट के बेटे थे। वे तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी थे और पिछले कुछ सालों से एर्नाकुलम में रह रहे थे। नवीन आईएएस की तैयारी के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पीएचडी भी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वो आठ महीने पहले ही दिल्ली आए थे। नवीन का शव पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद सोमवार को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।
4 महीने पहले IAS बनने दिल्ली आई थी श्रेया :— कोचिंग हादसे में जान गंवाने वाली श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के छोटे से गांव हरसावां हसनपुर से थी। दो भाइयों में अकेली श्रेया कड़ी मेहनत और लगन ने आईएएस की तैयारी में जुटी थीं। श्रेया के पिता एक किसान हैं। वह दिल्ली के पांडव नगर में पीजी में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही थी। वह 4 महीने पहले आईएएस बनने दिल्ली आई थी।
वह होनहार और मेहनती थी। मदर डेयरी में नौकरी मिल गई थी, लेकिन उसे IAS बनना था। इस कारण गांव के लोगों को उससे बहुत उम्मीदें थीं। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। अकबरपुर से श्रेया ने शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी और उसने सुल्तानपुर से एग्रीकल्चर से बीएससी किया था। श्रेया यादव क शव को पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव अंबेडकर नगर भेजा जाएगा।
बिहार में होगा तान्या का अंतिम संस्कार :— तान्या सोनी तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थी। जिसकी उम्र करीब 25 साल थी। पिता का नाम विजय कुमार है। तान्या के पिता से केंद्रीय कोयला और खान मंत्री किशन रेड्डी ने बात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। तान्या के परिवारवाले बिहार के मूल निवासी हैं। इसलिए उसके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद लाया जाएगा।