नवीनतमनैनीताल

कुमाऊं को मिले 30 पशुधन प्रसार अधिकारी, 164 पशु सेवा केंद्र अभी खाली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। पशुपालन निदेशालय की ओर से बृहस्पतिवार को राज्य भर में 74 नये पशुधन प्रसार अधिकारी मिल गए हैं, जिसमें कुमाऊं में 30 की तैनाती हुई है। हालांकि 381 पदों के सापेक्ष अभी 164 पशु सेवा केंद्र खाली हैं। सरकार की सभी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्राें के पशुपालकों तक पहुंचाने का कार्य पशुधन प्रसार अधिकारी का होता है। इसी के साथ सभी ब्लॉक के न्याय पंचायत स्तर के किसानों, पशुपालकों की आय की बढ़ोतरी में भी सहयोग करते हैं। कुमाऊं में 381 पशु सेवा केंद्र हैं। इनमें पशुधन प्रसार अधिकारी के 386 पद हैं, जहां पांच पशुधन प्रसार अधिकारी विभिन्न पशु फार्म में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 381 पशु सेवा केंद्रों को 30 नवनियुक्त अधिकारी मिलने से 217 पशुधन प्रसार अधिकारी वर्तमान में तैनात हैं। अभी भी 164 पशु सेवा केंद्र रिक्त हैं। परियोजना निदेशक डॉ. एचसी जोशी ने बताया कि कुमाऊं के पशु सेवा केंद्रों के लिए 30 अधिकारी मिले हैं। इससे किसानों और पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

Ad