नवीनतमनैनीताल

कुमाऊं : अफ्रिका के अस्तताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे पति को भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस की मदद मांगी, जानें क्या है महिला का दर्द

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। अफ्रीका के एक चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे भारतीय मूल के युवक की पत्नी ने अपने पति को एयर एंबुलेंस के माध्यम से भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है।

एक पत्रकार वार्ता में मोहल्ला बंबाघेर निवासी प्रिया मेहरोत्रा ने मीडियाकर्मियों के साथ अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि उसके पति लक्की मेहरोत्रा पिछले कई वर्षों से अफ्रीका में नौकरी करते हैं। पिछले एक महीने से अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने पर लक्की को अफ्रीका के चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां उनकी किडनी और लीवर में दिक्कत होने की वजह से उन्हें आईसीयू में डायलेलिस पर रख दिया गया है। अफ्रीका के चिकित्सकों का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें भारत ले जाया जाए, लेकिन उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें अफ्रीका से यात्री फ्लाइट के माध्यम से सीधे दिल्ली लाया जा सके। इसके साथ ही अफ्रीका से भारत के लिए कोई सीधी फ्लाइट भी नहीं है। अफ्रीका और भारत के बीच तीन फ्लाइट बदलनी पड़ती हैं। बिना एयर एंबुलेंस के उसके पति को भारत लाना संभव नहीं है। इस समय लक्की चिकित्सालय में मौत से जंग लड़ रहा है। ऐसे में उन्हें भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस ही एक मात्र विकल्प है। प्रिया ने भारत सरकार से गुजारिश की है कि एयर एंबुलेंस के माध्यम से उसके पति को अफ्रीका से दिल्ली लाया जाए। जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके। प्रिया के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। प्रिया ने बताया कि लक्की को भारत लाने के लिए अजय भट्ट सहित केंद्र में कई नेताओं और अधिकारियों से गुजारिश की जा चुकी है, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।