उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

कुमाऊं : मुख्य कृषि अधिकारी पर फायर झोंकने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में मुख्य कृषि अधिकारी पर फायर कर जान से मारने का हमला करने वाले को गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पांच फरवरी को मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर सुघर सिंह वर्मा पुत्र स्व. दीनदयाल वर्मा, स्थाई निवासी-सैक्टर H हाउस न0- 55-383 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ, थाना-कृष्णानगर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके सरकारी वाहन चालक उमेश सिंह कनवाल ने चार फरवरी को करीब रात्रि में 9:15 पर उनके कमरे चौरासी बागेश्वर में जाकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी उमेश कनवाल पुत्र दीवान सिंह, निवासी-ग्राम-ढूंगा पाटली, पोस्ट-माल्ता, थाना-कोतवाली, जिला-बागेश्वर (सरकारी वाहन चालक) उम्र-39 वर्ष पंजीकृत कर विवेचना एसआई प्रहलाद सिंह के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित करने के निर्देश दिए जिस पर पुलिस टीम ने उमेश कनवाल को मेहनरबूंगा (समड़ मंदिर) के पास से गिरफ्तार किया पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयोग किए गए एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने जब उसके अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की तो अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 121/20 धारा-323/504/506 भा0द0वि0,तथा मु0अ0सं0 76/19 धारा 307/323/504/506 भादवि दर्ज पाए गए।