उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

कुमाऊं: पेशी के दौरान हथकड़ी सहित फरार हुआ बंदी, तलाश में जुटी पुलिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस महकमे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पेशी के लिए कोर्ट लेकर जाया जा रहा बंदी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस के हाथ.पैर फूल गए हैं। पुलिस टीम जगह.जगह आरोपित को खोजने में जुट गई है। फरार हुआ बदमाश दन्या क्षेत्र में रंजिशन दुकान में आग लगाने के अलावा बाइक चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने के आरोप में तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया है कि छह टीमें कॉम्बिंग और आठ टीमों द्वारा नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों, जंगलों के साथ साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पीएसी की एक टुकड़ी भी कांबिंग करने में जुट गई है। दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि बीते चार सितंबर को दन्या क्षेत्र में एक दुकान में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी थी। वहीं क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी हुई थी। बीते सोमवार को पुलिस ने आरोपित कमल सिंह ग्राम पोखरी दन्या निवासी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रंजिश में दुकान में आग लगाई थी। वहीं अपने दूसरे साथी के साथ बाइक भी चोरी की थी। इसके अलावा अपनी विवाहित बहन के प्रेमी को भी मारने के लिए क्षेत्र में गया था। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद अगले ही दिन मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था। गुरुवार को उसे पुलिस दोबारा पेशी के लिए न्यायालय लेकर गई थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मिकों को धक्का मार दिया और हथकड़ी समेत फरार हो गया।

Ad

ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की होगी जांच
जेल से किसी आरोपी या फिर बंदी को पेशी पर ले जाने के लिए पुलिस लाइंस से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। एसएसपी प्रमोद कुमार रॉय ने बताया कि पेशी के बाद से आरोपी के भागने तक के मामले की जांच की जाएगी। कितने पुलिसकर्मी उस दौरान आरोपियों को लाने.ले जाने की ड्यूटी पर थे और क्या वजह रही कि आरोपी भागने में कामयाब हो गया। इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच होगी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी।

Ad Ad Ad