उत्तराखण्डजनपद चम्पावतदेहरादूननवीनतम

हल्द्वानी से चम्पावत, पिथौरागढ़ व मुनस्यारी के लिए 22 से शुरू होगी टैक्सी से सस्ती हेलीकाप्टर सेवा, शैडयूल व किराया तय

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के लोगों के लिए हल्द्वानी तक की हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। ​लोग पहली बार चम्पावत के सर्किट हाउस के समीप स्थित हेलीपैड से हल्द्वानी तक की उड़ान भर सकेंगे। उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत नागरिक उड्डयन क्षेत्र की एक निजी कंपनी हेरीटेज एविएशन ये सेवा देगी। 22 फरवरी से चम्पावत सहित उत्तराखंड के तीन पहाड़ी क्षेत्र मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी से ये उड़ान भरेंगे। एविएशन कंपनी ने किराया और उड़ान भरने का समय भी तय कर लिया है। एक बार में सात यात्री जा सकेंगे। 21 फरवरी से यात्री वेबसाइट (www.airheritage.in) के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। नागरिक उड्डयन क्षेत्र में काम करने वाली निजी क्षेत्र की हेरिटेज एविएशन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को हवाई सेवा देगी।

देहरादून/चम्पावत। गढ़वाल मंडल के गौचर और चिन्यालीसौंण के लिए देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये कम कीमत पर सेवा दे रही Air Heritage aviation ने टैक्सी से भी सस्ती हेलिकॉप्टर सेवा हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चम्पावत के लिए 22 फरवरी से शुरू करने जा रहीहै। ये सेवा हल्द्वानी से शुरू होगी। टिकटों की दर 2500 रूपये से शुरू होगी। तीनों जगहों के लिए रोजाना 2 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। टिकटों की बुकिंग www.airheritage.in के जरिये की जा सकेगी। चम्पावत के लिए 2500 रुपये, पिथौरागढ़ के लिए 3000 रूपये और मुनस्यारी के लिए 3500 रूपये टिकट की कीमत रखी गई है। Air Heritage के CMD रोहित माथुर ने कहा है कि कंपनी का ध्येय उत्तराखंड के लोगों को कम से कम खर्च पर चंद मिनटों में बेहद दुर्गम और मुश्किल स्थान तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा है कि कंपनी देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौण में विमान सेवा इसी सिद्धांत पर चला रही है। विमान सेवा सस्ती और सुविधाजनक होने के चलते चमोली के लोगों को बहुत सुविधा हुई है।एयर हेरिटेज ने इसी भाव से हल्द्वानी से हेलिकॉप्टर सेवा चम्पावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए 22 फरवरी से चालू करने का फैसला किया है। रोहित के मुताबिक कम्पनी की नीति है कि लोगों को उड़ान सेवा टैक्सी से कम कीमत पर मिल सके। उनका हेलिकॉप्टर 7 Seater है। टिकट पर GST अलग से लगेगा।