नवीनतमहादसा

कुमाऊं : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल शाम जहां चम्पावत में पिकअप जीप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई थी, वहीं रात में टिहरी में स्कार्पियो के सड़क से नीचे गिरने पर दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब बागेश्वर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां कौसानी-बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आईटीआई के समीप ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज शाम गरुड़ की तरफ जा रहे ट्रक संख्या यूके02सी/1117 को ओवरटेक करते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाल कैलाश नेगी तत्काल मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। घटना की जांच की जा रही है। देर शाम पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के विषय में विस्तृत जानकारी ली। वही घटना में मृतक चन्दन सिंह शाही पुत्र आनन्द सिंह, भगत शाही पुत्र कुंदन शाही गोलना निवासी थे। बताया जा रहा है चंदन कुछ समय पहले ही गांव आया था। मृतक दो भाई थे। चंदन बड़ा भाई था। उसका एक पुत्र छः साल का है। मृतक चंदन के पिता ग्राम प्रधान हैं। जबकि भरत शाही भी दो भाई थे। इधर घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Ad