हादसा

कुमाऊं: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवा व्यापारियों की मौत, 50 मीटर तक बुलट को घसीटती ले गई बोलेरो

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाडली के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार लालकुआं के दो व्यापारियों की मौत हो गई। वे अल्मोड़ा जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर जाम खुलवाया। हादसा बुधवार शाम साढ़े चार बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार लालकुआं के वार्ड नंबर 06 स्थित इंडिया इलेक्ट्रिकल्स के स्वामी सलीम अहमद (39) और वार्ड नंबर एक स्थित बालाजी मारुति सर्विस सेंटर के स्वामी ओंकार सिंह (33) किसी काम से बुलेट से अल्मोड़ा जा रहे थे। भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया है कि पाडली के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। बाइक सवार दोनों व्यापारी 50 मीटर दूर तक रगड़ते हुए गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर भवाली कोतवाली और खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों युवकों को अचेत अवस्था में खैरना सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के पास से मिले कागजात से उनकी शिनाख्त हुई। उसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया। गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे। हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह ने बताया है कि दोनों वाहन खैरना चौकी में खड़े कर दिए गए हैं। बोलेरो चालक को भी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मृतकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों व्यापारियों ने हेलमेट भी पहने थे जो पूरी तरह चकनाचूर हो गए। लालकुआं में घटना की सूचना मिलने पर दोनों व्यापारियों के परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है। सलीम अविवाहित थे, जबकि ओंकार सिंह के दो छोटे बच्चे हैं। क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।