जनपद चम्पावत

चम्पावत में मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत में एक मजदूर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मजदूर बीते कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था। बाजार चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया है कि भैरवां चौक में लकड़ी के ठेकेदार के यहां मजदूर राजू शर्मा (38), पुत्र आंगल शर्मा, निवासी राठौर कॉलोनी रुद्रपुर काम करता था। बताया कि सोमवार को मजदूर का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। ठेकेदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के
परिजनों को सूचना दे दी है।