लड़ीधूरा महोत्सव : लोक कलाकारों ने बिखेरे संस्कृतिक के रंग, विभिन्न प्रतियोगिताएं भी की जा रही हैं आयोजित
बाराकोट/लोहाघाट। बाराकोट में चल रहे 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस पर सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र राय ने किया।
इस अवसर पर दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट के लोक गायक प्रदीप के वंदना गीत …सबहु पहले गणपति लिहु तेरो नाम व … ओ भाना ओ रंगीली भाना एवं दल नायिका पूनम वर्मा के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल सरस्वती स्वर संगम कांगड़ा हिमांचल प्रदेश द्वारा गीत … आओ नी सइयो मंगल गाओ, श्रीकृष्ण ने बंशी बजाई गीत की प्रस्तुति दी। दल नायिका आशा कोतवाल के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने … मेरी माई दी चुनरी सजदा गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। लोक लायक जितेन्द्र तोमक्याल व बेबी प्रियंका के … ओ हिटो दीपा रंगीलो भावर व सिलगाड़ी का पाला चाला गीतों में देर रात्रि तक दर्शक झूमे। इस अवसर पर लोकमान अधिकारी, विनोद अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी आदि उपस्थित रहे एवं संचालन प्रदीप ढेक द्वारा किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम :-
सांस्कृतिक झांकियों के सीनियर वर्ग में राइका बाराकोट, विवेकानन्द विद्या मंदिर पम्दा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी बनबसा, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। प्राथमिक वर्ग में हर्षित अधिकारी, अक्षत अधिकारी, अंशिका अधिकारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय, जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, याशिका, अनुज क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय व सीनियर वर्ग में आयुष कुमार, मानसी मेहता, कशिश टम्टा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे।
वहीं महोत्सव के तृतीय दिवस पर सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह माहरा व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोहरा, जिला अध्यक्ष भाजपा सुभाष बगौली के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति दुबालखोला अल्मोड़ा के दल नायक प्रकाश जी के नेतृत्व में … ओ नंदा सुनंदा तू दैण है जाये गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक संध्या का प्रारम्भ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती स्वर संगम कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की दल नायिका पूनम वर्मा के नेतृत्व में … ओ बेजुवा मेरा गहना दा रूमाल गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जम्मू-कश्मीर फोक दल की दल नायिका आशा कोतवाल के नेतृत्व में … ठंडा पानी पीने दा गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बेरीनाग से आये दिव्यांग गायक सुरेश बाफिला व स्थानीय कलाकार रवीन्द्र अधिकारी, अंजना व किशोर कांछा के गीतो में देर रात्रि तक दर्शक झूमते रहे। इस अवसर पर लोकमान अधिकारी, विनोद अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी, कुमकुम अधिकारी, निहारिका फर्त्याल आदि उपस्थित रहे एवं संचालन प्रदीप ढेक द्वारा किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम :-
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्राथमिक में अंशुमन जोशी, अर्पित टम्टा प्रथम, हर्षित अधिकारी, दीक्षा अधिकारी द्वितीय, इनेश सिंह, शिवम जोशी तृतीय। जूनियर वर्ग में आदित्य अधिकारी, साक्षी गोस्वामी प्रथम, अनुष्का बोहरा, कंगना बोहरा द्वितीय, स्वप्निल जोशी, मोहित जोशी तृतीय। सीनियर वर्ग में रोहित जोशी, अमन कालाकोटी प्रथम, रिया बोहरा, दीक्षा बोहरा द्वितीय, कपिल जोशी, सागर जोशी तृतीय स्थान पर रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में दिया अधिकारी, कविता जोशी व धीरजा वर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में मानसी मेहता, विनय जोशी, विनीता गोस्वामी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालयों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज बाराकोट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय। जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पम्दा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। डांस प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में कनिका अधिकारी, हिमांशी बिष्ट, रिया तड़ागी व विहान वर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय एवं जूनियर वर्ग में आरव चंद, प्रिया सामंत, पूजा गोस्वामी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट में अरमान अधिकारी, पायल अधिकारी, अंकिता चौधरी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। हिन्दी सुलेख प्राथमिक वर्ग में योगिता अधिकारी, फाल्गुनी पुनेठा, सिमरन बिष्ट प्रथम द्वितीय तृतीय व अंग्रेजी सुलेख प्राथमिक वर्ग में पीहू रावत, इनेश सिंह, नेहा आर्या क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। हिन्दी सुलेख जूनियर वर्ग में आयुष पंत, शगुन अधिकारी, आराध्या अधिकारी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय व अंग्रेजी सुलेख जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, साक्षी गोस्वामी, तेजस अधिकारी क्रमशः में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।