जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

‘लडवाल फाउंडेशन व स्वत्थान’ ने बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को किया सम्मानित, इंडस नेशनल स्कूल में हुआ कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम और प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या जोशी को सम्मानित करते एसपी देवेंद्र पींचा व अन्य।

चम्पावत। लडवाल फाउंडेशन और स्वत्थान के तत्वाधान में इंडस नेशनल स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में प्रदेश और जनपद में वरीयता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्व. दीवान सिंह लडवाल मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

हाईस्कूल में जनपद में प्रथम और प्रदेश में 12वां स्थान हासिल करने वाले विनय जोशी को सम्मानित करते लडवाल फाउंडेशन व स्वत्थान के दिनेश जोशी व शरत जोशी।



शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र पींचा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी व दिनेश जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह लडवाल ने की। लडवाल फाउंडेशन व स्वत्थान के शरत चंद्र जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद चम्पावत के साथ साथ उत्तराखंड के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, खेलकूद, महिला विकास आदि के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मैरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही चम्पावत चारल क्षेत्र के 30 से अधिक विद्यालयों के उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अपने विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं।

हाईस्कूल में प्रदेश में 22वां स्थान पाने वाली प्रीति भंडारी को सम्मानित करते एसपी देवेंद्र पींचा।

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम और प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या जोशी मॉडर्न इंटर कॉलेज चम्पावत को 51000 की धनराशि प्रमाण पत्र, किरन महर विवि मंदिर चम्पावत को द्वितीय स्थान के लिए 31000 तथा रवीना बोहरा जीजीआईसी चम्पावत और सपना आर्या जीआईसी धौन को तृतीय स्थान हेतु 21000 रुपए का पुरस्कार के साथ साथ प्रतीक चिह्न प्रशस्ति पत्र तथा किट प्रदान किया गया। इसी तरह हाईस्कूल में विनय जोशी विवि मंदिर पम्दा के छात्र को जनपद में प्रथम और प्रदेश में 12वां स्थान हासिल करने पर 31000, गुंजन नेगी विवि मंदिर पाटी को द्वितीय स्थान हेतु 21000 राकेश सिंह देउपा विवि मंदिर टनकपुर को भी द्वितीय स्थान हेतु 21000, मनोज सिंह महर विवि मंदिर लोहाघाट को तृतीय स्थान हेतु 11000 रुपए का पुरस्कार प्रशस्ति पत्र तथा किट प्रदान किया गया। प्रदेश में 21वां स्थान प्राप्त करने पर हिमांशु पांडेय विवि मंदिर लोहाघाट तथा प्रीति भंडारी विवि मंदिर टनकपुर को 5000-5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र पींचा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें सफलता के मंत्र दिए। कहा कि आज कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर। ऐसे में बच्चों को और अधिक मेहतन करने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग को जरूरी बताया। उन्होंने लडवाल फाउंडेशन व स्वत्थान के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इससे बच्चे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से कहा कि ये ही समय है जब उन्हें अपने लक्ष्य को साधना है और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवन चन्द्र जोशी ने किया।

लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि अभाव के चलते ​शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में अमरनाथ वर्मा, बीडी सुतेरी, महेंद्र सिंह बोरा, लोकमणि पंत, कमल राय, सुनीता लडवाल, कविता जोशी, पूरन कठायत, विकास साह, महेश ढेक, प्रदीप बोहरा, अमित वर्मा, अशोक वर्मा, अमरनाथ सक्टा, राजेंद्र गहतोड़ी, दीपक तड़ागी लारा, श्याम सिंह बोहरा, खीमानंद पांडेय, श्याम चौबे, नगेंद्र जोशी, भैरव राय, नरेश करायत, सूरज प्रहरी, मुकेश वर्मा, सुरेशानंद जोशी आदि मौजूद रहे।