उत्तराखण्डजनपद चम्पावतदेशनवीनतमविदेश

बालातड़ी के लाल ने किया कमाल, विज्ञापन में दुनिया में धूम मचा रहे हैं निर्मल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के लधियाघाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालातड़ी तोक जमलेक से ताल्लुक रखने वाले निर्मल भट्ट को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 14 साल के निर्मल भट्ट ने एक ऐसे विज्ञापन में अभिनय किया है, जो पहलवान बजरंग पूनिया के जीवन पर बना है। विज्ञापन में बजरंग पूनिया के बचपन का रोल निर्मल ने किया है। यह विज्ञापन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कोका-कोला के मशहूर पेय ब्रांड थंब्स-अप के लिए बनाया गया है। बड़ी बात ये है कि इस विज्ञापन के लिए आवाज भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने दी है। विज्ञापन टोक्यो में चल रहे ओलंपिक को ध्यान में रखकर जारी किए गए हैं। विज्ञापन को थंब्स-अप ने अपने आफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। अब तक इसके दो वर्जन आ चुके हैं। 10 लाख से ज्यादा बार इन विज्ञापनों को अब तक यूट्यूब पर देखा जा चुका है। इसके अलावा विज्ञापन को टीवी सहित अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है। निर्मल का थिएटर से पुराना नाता रहा है। इससे पहले वो तीन बार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय यानी एनएसडी दिल्ली से एक्टिंग वर्कशॉप कर चुके हैं।
निर्मल अभी दिल्ली में नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। उनका सपना एक अच्छा कलाकार बनने का है। खाली वक्त में भी निर्मल घर पर ही एक्टिंग करते रहते हैं। उनके पिता हरीश भट्ट दिल्ली में शेयर मार्केट से जुड़ा खुद का रोजगार करते हैं। बेटे की उपलब्धि पर हरीश कहते हैं कि निर्मल अभिनय को लेकर जुनूनी है। हम कोशिश कर रहे हैं कि उसको सही दिशा में आगे बढ़ा पाएं। निर्मल की उपलब्धि पर सबसे ज्यादा खुश उनकी मां हैं। माया देवी ही सबसे पहले एक्टिंग वर्कशॉप के लिए फॉर्म भरकर एनएसडी में जमा करने गई थीं। हिंदी,अंग्रेजी के अलावा निर्मल कुमाउंनी भी अच्छी तरह बोल लेते हैं। वो लगातार पहाड़ आते रहते हैं। इस विज्ञापन के लिए जब निर्मल को ऑफर मिला तो उस वक्त वो चम्पावत में ही थे। फोन आने के बाद तुरंत निकले और आगरा में तीन दिन तक शूटिंग की। आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, कटरीना कैफ, शाहरुख खान के साथ कई बड़े ब्रांड्स के लिए निर्देशन कर चुके शशांक चतुर्वेदी उर्फ बॉब इस विज्ञापन के डायरेक्टर हैं।