नेपाल सीमा पर फिर पकड़ी गई बड़ी धनराशि, आठ दिनों में पकड़े जा चुके हैं 4.72 लाख
बनबसा। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश के बाद पुलिस नेपाल जाने वाले लोगों की लगातार जांच कर रही है। पुलिस ने एक बार फिर से अवैध रूप से बड़ी धनराशि नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ कर धनराशि कस्टम के सुपुर्द की है।
मंगलवार को चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में देर सायं भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान पुनः एक व्यक्ति युद्धवीर सिंह पुत्र बुद्धि सिंह निवासी – ग्राम -गुलदी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के कब्जे से कुल 70,500 रुपये नकद बरामद किए। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही उसके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बरामदा धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति द्वारा केवल 25000 रुपये की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है। चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से विगत 08 दिवस के भीतर वर्तमान तक कुल 4,72000 की धनराशी बरामद की जा चुकी है।
भारत से नेपाल को हो रही अवैध धन निकासी व अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चौकी बैराज थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग जारी है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल जगबीर सिंह, संजय शर्मा व क्यूआरटी टीम शामिल रही।