बनबसा # लेडिज सूट की अन्तराष्ट्रीय तस्करी की बड़ी खेप बरामद, तस्कर इस तरह दे गए चकमा


बनबसा। बनबसा पुलिस ने लेडिज सूट की अन्तराष्ट्रीय तस्करी की बड़ी खेप बरामद की है, लेकिन तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा चौकी प्रभारी गोविंद सिंह पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की सूचना पर ग्राम फागपुर के पीछे शारदा नदी के अन्तिम छोर रोखड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी। इस दौरान रात्रि के अन्धेरे में लगभग 10-12 व्यक्ति कन्धे में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखाई देने पर पुलिस टीम द्वारा उनके उपर टार्च लगायी गयी तो सभी व्यक्ति सारा सामान छोड़कर नेपाल की ओर दौड़ लगाकर भाग गये। पुलिस टीम ने रात्रि के अन्धेरे में भी काफी दूर तक तस्करों का पीछा किया गया, लेकिन रात्रि अन्धेरे के कारण सभी लोग भागने में कामयाब रहे। इस दौरान मौके पर फेंके गये माल की तलाशी ली गयी तो मौके से 308 पीस लेडिज सूट तथा 17 थान सूट का कपड़ा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद माल की कीमत सात लाख रुपये के करीब है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बरामद माल कस्टम चोरी कर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा होगा। पुलिस टीम ने माल को कब्जे में लेकर आज गुरुवार को आवश्यक कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल बृजेश कुमार, जीवन पांडेय, यतेन्द्र रावत शामिल रहे।

