बगैर अनुमति धरना प्रदर्शन किया तो होगी कानूनी कार्यवाही : चम्पावत पुलिस
चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने युवाओं व स्थानीय लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। चेतावनी दी गई है कि बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन किया तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि दिनांक 16 जून को नगर चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत युवाओं द्वारा सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में मुख्य बाज़ार, जीआईसी तिराहा, छतार आदि कई स्थानों पर चक्का जाम कर नगर क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए झंडे/फ्लैक्स आदि को फ़ाड़ कर जलाए गए। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उक्त धरना प्रदर्शन व जुलूस हेतु कोई अनुमति पूर्व में नहीं ली गयी थी। चम्पावत पुलिस की सक्रियता/धैर्य से व्यस्था सुचारू रही।
पुलिस ने जनपद की समस्त जनता/ युवाओं से अनुरोध किया है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन या जुलूस निकालने से पूर्व में स्थानीय प्रशासन की अनुमति अपेक्षित है। इस प्रकार सड़क जाम, तोड़फोड़, आगजनी करने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासन की अनुमति के जुलूस या धरना प्रदर्शन करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध शख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की जाएगी। पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व लोकल इन्टेलीजेन्स द्वारा सोशल मीडिया में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने सम्बन्धी पोस्ट करने वालों के विरूद्ध भी शख्त कार्यवाही की जाएगी।