जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में खुलेगा पुस्तकालय, सीएम धामी ने ‘किताब कौथिग’ में किया ऐलान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो दिवसीय पुस्तक मेला कौथिग का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां लगे पुस्तकों के स्टालों में जाकर किताबों का अवलोकन भी किया।


रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर स्टेडियम हेलीपैड में पार्टी कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिकों व क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बाद में मुख्यमंत्री धामी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित प्रथम पुस्तक मेला ‘किताब कौथिग: में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के स्टालों एवं विभिन्न पुस्तकों के स्टालों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टनकपुर ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए किताब कौथिग की एक नई शुरुआत की है। पुस्तकें हमारे दिमाग को पोषण देने का कार्य करती हैं। हमें पुस्तकों से नया ज्ञान अर्जित होता है, विश्व भर के स्रोत, साहित्य, एवं अनजाने रहस्य के बारे में हमें पुस्तकों से ही पता चलता है।


यह ‘किताब कौथिंग’ पढ़ने लिखने की संस्कृति को नया आयाम देगा। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद विद्यार्थी साहित्य, गीत, संगीत, कला, संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम पूरे राज्य में हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत- नेपाल सीमा पर टनकपुर क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यहां आए हुए अतिथि इस क्षेत्र की बेहतरीन यादें लें जाएंगे मुख्यमंत्री धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता थे। वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। अटल उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया। पीएमजीएसवाई की शुरुआत भी अटल बिहारी वाजपेई द्वारा की गई, जिसके अंतर्गत आज उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछा है। इस अवसर पर पुस्तक मेला समिति अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, सचिव नवल किशोर तिवारी, उपाध्याक्ष हंसा पांडे, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, फिल्म डायरेक्टर चंद्रकांत, फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे, भाषाविद दिवा भट्ट, कृषि वैज्ञानिक जीसी भट्ट, प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, रिंकु बिष्ट, पालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, टनकपुर बनवसा पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भानी चन्द, प्रधानाचार्य गीता चन्द, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की वार्डन प्रेमा ठाकुर एवं अन्य लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन एडवोकेट धर्मेंद्र चन्द और डॉ. जेबी चन्द ने किया।

मां पूर्णागिरि तहसील के पूर्व उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मुन गांधी’ की प्रति मुख्यमंत्री को भेंट करते आयोजन समिति के लोग।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड