गांधी मैदान में आयोजित हुआ लायंस क्लब का दीपावली मेला

टनकपुर। नगर के गांधी मैदान में आयोजित लायंस क्लब दीपावली मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। मेले में नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। मेले में लायंस क्लब ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के लिए लकी ड्रा कूपनों का स्टाल लगाया है। साथ ही हवाई झूलों समेत विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने लायंस क्लब को 22वां दीपावली मेला आयोजित करने व लायंस क्लब परिवार को 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने लायंस क्लब द्वारा मेले के साथ अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा कर गरीबों व असहाय लोगों की जो मदद की जा रही है, वह सराहनीय है। क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव रचित मेहरोत्रा ने मेले के सफल संचालन में सहयोग दे रहे समस्त प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन, मीडिया, विद्युत विभाग, मेला प्रायोजक, जल संस्थान व संबंधित विभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अवसर पर मेला डायरेक्टर विनय अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, दीपक छतवाल, संजय छतवाल, दीपक जैन, संजय अग्रवाल, पुनीत शारदा, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

