क्राइमनवीनतमपिथौरागढ़

शराब की दुकान के सेल्समैन की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। शराब की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। युवक दुकान बंद पर करने के बाद रात को अपने कमरे में लौट रहा था। मामला पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना का है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल पिथौरागढ़ के बुंगाछीना कस्बे में स्थित शराब की दुकान पर एक साल से सेल्समैन था। वह किराये के कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने उसे लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गया। सड़क किनारे पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थल थाना पुलिस ने उसे 108 एंबुलैंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अंबीराम आर्या ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। सूचना पर अल्मोड़ा से मृतक के परिजन पिथौरागढ़ पहुंच गए। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पिथौरागढ़ सीओ परवेज अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।