उत्तराखण्डनवीनतम

दायित्वधारियों के नाम से प्रसारित सूची अफवाह: चौहान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भाजपा ने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया है । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन व सरकार द्वारा इस तरह की कोई भी सूची दायित्वधारियों को लेकर जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से प्रसारित की जा रही यह जानकारी पूरी तरह भ्रामक एवं तथ्यहीन है।