एबटमाउंट इको हट में रहना हुआ महंगा, खुलने के दो सप्ताह बाद ही बढ़ा 42 फीसदी किराया
चम्पावत। समुद्र तल से करीब 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एबटमाउंट में पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के तहत बने इको हट सैलानियों को लुभा रहे हैं। पिछले महीने से पर्यटकों के लिए खुले इन हटों का उपयोग करना महंगा हुआ है। दो सप्ताह बाद ही इसमें 42 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। अब एक इको हट में रहने के लिए चार हजार रुपये देने होंगे।

इस साल अप्रैल से इन इको हट को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। इको हट का संचालन केएमवीएन के जिम्मे है। पर्यटक आवास गृह लोहाघाट के प्रबंधक हरीश पुनेठा ने बताया कि इको हट को सैलानियों के लिए 14 अप्रैल से खोला गया है। अप्रैल में 32 सैलानी आए, जिनसे निगम को 94672 रुपये की आय हुई लेकिन 29 अप्रैल से इको हट के किराये को 2800 से बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दिया गया है। बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा रही है।
4.95 करोड़ से बनी है ये पर्यटन परियोजना
चम्पावत। पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक साल पहले केंद्र की पर्यटन परियोजना पूरी हुई। इसके तहत एबटमाउंट में 4.95 करोड़ रुपये से आठ इको हट, व्यू प्वाइंट और बहुउद्देश्यीय हॉल बनाए गए हैं। चारों तरफ हरियाली से घिरे एबटमाउंट से न केवल विहंगम नजारे दिखते हैं, बल्कि मौसम अच्छा होने पर सहज तरीके से हिम दर्शन भी होते हैं।


