बनबसा के एक रेस्टोरेंट के समोसे में निकली छिपकली, मचा हड़कंप, समोसा खा रहे यूपीसीएल कर्मी की हालत बिगड़ी
बनबसा/चम्पावत। चम्पावत जिले के बनबसा में एक रेस्टोरेंट के समोसे में छिपकली निकलने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन के मीटर रीडर अंकुर अग्रवाल सहित तीन कर्मचारी सुपरवाइजर आकाश कुमार के साथ बनबसा रेलवे पटरी के पास रेस्टोरेंट में समोसे लेने गए थे। इस बीच सुपरवाइजर आकाश कुमार ने एक समोसा खाने के लिए तोड़ा और आधा समोसा खाने के बाद उसमें छिपकली दिखी। इसके बाद उनके होश उड़ गए।
समोसे में छिपकली निकलने के बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही सभी ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। समोसे में छिपकली निकलने की घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समोसे में छिपकली निकलने के बाद सुपरवाइजर आकाश कुमार की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ने पर उनके कर्मचारियों ने उन्हें टनकपुर उनके आवास तक पहुंचाया। सुपरवाइजर आकाश कुमार ने बताया कि घटना के बाद उल्टी होने पर उन्हें दवा लेनी पड़ी। समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि संबंधित मामले वैधानिक कार्यवाही के लिए सेफ्टी डिपार्मेंट चम्पावत को निर्देश दिए गए हैं। वहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर योगिता तिवारी व अनिल मिश्रा ने बताया कि संबंधित मामले की जानकारी मिल गई है। जल्द वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।