टनकपुर : लायंस क्लब दीपावली मेले में स्थानीय कलाकारों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
टनकपुर/चम्पावत। लायंस क्लब दीपावली मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र चंद प्रबंधक एमडीएम स्कूल टनकपुर व प्रवीण उपाध्याय प्रबंधक सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा के बच्चों ने रामायण से आधारित प्रस्तुति दी। पर्यावरण संरक्षण समिति के बच्चों ने पर्यावरण एवं स्वच्छता पर प्रस्तुति दी। एमडीएम पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देर रात पालीवाल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने हिंदी, कुमाऊंनी, पंजाबी, गढ़वाली गानों पर अपनी प्रस्तुति दी गई। मेले के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों के परिणाम घोषित करते हुए जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार विधि चौधरी, द्वितीय पुरस्कार धारा गुप्ता व तृतीय पुरस्कार अंशिका लोहिया, डांस सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार कोमल, द्वितीय पुरस्कार निवांसी कलौनी, इशिता सक्सेना व तृतीय पुरस्कार अनन्या चौधरी, हिमांशी को दिया गया। इस मौके पर 38वें राष्ट्रीयखेल वेटलिफ्टिंग 109 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक विजेता विवेक पांडे को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय अग्रवाल नरेश अग्रवाल द्वारा किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि तृतीय एवं अंतिम दिवस पर आर्केस्ट्रा पार्टी एवं लकी ड्रा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, संजय अग्रवाल, क्रांति मोहन सक्सेना, पुनीत शारदा, दीपक शारदा, वैभव अग्रवाल, दीपक छतवाल, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

