नवीनतम

लखीमपुर हिंसा में घायल हुए स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत हुई

ख़बर शेयर करें -
Image

लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार रमन कश्यप घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर हिंसा में अब मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। ज्ञात हो कि रमन कश्यप निघासन क्षेत्र के रहने वाले थे और इस घटना की कवरेज के लिए पहुँचे थे। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में उनकी मौत की पुष्टि की। लखीमपुर में हिंसक झड़प में अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें चार चार किसान, एक पत्रकार, एक चालक और चार अन्य लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रमन कश्यप साधना न्यूज के पत्रकार थे। पत्रकार आलोक त्रिपाठी ने एफबी पोस्ट में लिखा है कि … पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 50 लाख की मदद दी जाए, दोषियों की गिरफ्तारी हो… लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने लखीमपुर की हिंसा में कवरेज के दौरान साधना न्यूज चैनल के पत्रकार रमन कश्यप (35 वर्ष) की मौत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। एलजेए अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि रमन कश्यप के परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए एवं दोषियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

Ad