जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में गुरुवार से लगेगा लॉकडाउन, व्यापार मंडल ने लिया निर्णय, डीएम से बैंक व सरकारी कार्यालयों को भी बंद कराने का किया अनुरोध

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिला मुख्यालय के बाजार में अब छह मई से 16 मई तक दस दिन के पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी संबंध में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर अपने निर्णय की जानकारी दी। चम्पावत जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो बजे बाद कर्फ्यू से भी हालात में सुधार नहीं हो रहा है। इसके उलट यहां पर केस ज्यादा बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए सोमवार को हुई व्यापार मंडल की बैठक में नौ मई से लॉकडाउन लगाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब व्यापार मंडल ने छह मई से 16 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया है। इसी को लेकर उन्होंने मंगलवार शाम डीएम ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी और सचिव नवल जोशी ने बताया कि दस दिन के लॉकडाउन के दौरान चम्पावत में दूध, सब्जी और मेडिकल स्टोर के अलावा कोई प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने डीएम से इस दौरान बैंकों, सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों, शराब की दुकानें भी बंद कराए जाने की मांग उठाई है। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि व्यापारियों ने स्वैच्छिक तौर पर दस दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग पर ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि चम्पावत के व्यापारियों की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इधर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने पूरे जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग उठाई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड