धर्मलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट: हनुमान मंदिर के मुख्य गेट में बांधी गई 90 साल पुरानी प्राचीन घंटी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य गेट से चोरी हो गई घंटी बरामद होने के बाद मंगलवार को क्षेत्र के भक्तों द्वारा मुख्य गेट पर बांध दिया गया। घंटी करीब 90 साल पुरानी है। मंगलवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता व कीर्ती बगौली ने बताया कि इस घंटी को वर्ष 1934 में पुराने हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के बाद मंदिर के निर्माण कर्ता जगत सिंह नायक के द्वारा हनुमान मंदिर में लगाया गया था। लगभग 20 किलो वजनी 90 साल पुरानी प्राचीन घंटी के मुख्य गेट में लगने से एक बार फिर से मुख्य गेट की शोभा बढ़ गई है। मंदिर के पुजारी जगदीश ओली व हनुमान मंदिर सेवा समिति के समस्त भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के बाद घंटी को मुख्य द्वार में बांधा गया। भक्तों के द्वारा घंटी की मरम्मत करने के बाद उसे चमकाया गया है। इस दौरान संजय चौबे, दीपक सुतेड़ी, कैलाश रावत, भुप्पी महरा, बृजेश महरा, मुकेश बगौली आदि मौजूद रहे।

Ad