जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर भवन स्वामी का काटा गया 10 हजार का चालान

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट थाना पुलिस ने बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर प्रेमनगर पाटन के एक भवन स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया है। बुधवार को लोहाघाट के थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि प्रेमनगर पाटन में मोहन चन्द्र जोशी ने एक नेपाल मूल के दंपति को किराए में कमरा दिया था। नेपाली मूल के किराएदार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। जिसकी सूचना पुलिस थाने में आई। बताया कि मौके पर जाकर पता किया तो भवन स्वामी ने बगैर सत्यापन के किराएदार को रखा था। जिस पर भवन स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया। थाना निरीक्षक ने बताया कि बगैर सत्यापन के किराएदारों को रखना गैरकानूनी है। बाहरी व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में अपराध करके अपनी पहचान छुपाने के लिए किराए में रहते हैं, उनकी पहचान उजागर करनी जरुरी है। उन्होंने बताया कि नगर और आसपास के क्षेत्रों में बगैर सत्यापन के कई बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखा गया है। ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है।