चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : प्रशासन ने एक पुस्तकालय को बंद कराया, तीन कोचिंग सेंटर मालिकों को थमाए नोटिस

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेट में बरसाती पानी में तीन छात्रों के डूब कर मरने की घटना के बाद उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आई है। शासन के निर्देश पर प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। सीएम के निर्देश के बाद छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की टीम ने कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने सुरक्षा के मानकों में कमी पाते हुए एक पुस्तकालय को बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही तीन कोचिंग सेंटर संचालकों को सुरक्षा के सभी मानक शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए।

एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया है कि कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की जांच की गई। बताया कि भूतल में स्थित एक पुस्तकालय में खतरे को देखते हुए उसे बंद करवा दिया गया है। जबकि तीन कोचिंग सेंटर संचालकों को मानकों के अनुरूप सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि समय-समय पर प्रशासन की टीम कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों का निरीक्षण करेगी। अनियमितता पाए जाने पर सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा। टीम में अग्निशमन अधिकारी चंदन राम, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, एएसआइ धर्मेंद्र प्रसाद सहित लोनिवि व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Ad