लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : सड़क निर्माण में मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत के विकास खंड बाराकोट क्षेत्र में निर्माणाधीन चौमेल-मऊ-शील बरुड़ी सड़क के निर्माण में ग्रामीणों ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। नाराज ग्रामीणों ने इस तरह सड़क निर्माण से गांव की सुरक्षा को खतरा बता रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने सुरक्षा दीवार न बनने पर कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
चमरौली में ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह और पूर्व प्रधान उमेद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मनमानी के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन सड़क पर गांव में न सुरक्षा दीवार बनाई गई है और न ही स्कपर। आठ माह पहले डामरीकरण के लिए रोड की कटिंग करने के बाद इस बार की बरसात में पांच घरों को खतरा पैदा हो गया है। जमीन धंसने से मकानों में दरारें भी आ गई हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी लोनिवि अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों ने जल्द स्कपर और सुरक्षा दीवार न बनाने पर कलक्ट्रेट पर धरना देने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में अमर सिंह, माधो सिंह, प्रकाश महर, दिलीप सिंह, सोबन सिंह, हरीश सिंह, प्रकाश बिष्ट आदि शामिल थे। वहीं लोनिवि के एई राजेंद्र गिरि का कहना है कि चौमेल-मऊ-शील बरुड़ी सड़क के चौमेल से मऊ तक दो करोड़ रुपये से 2.65 किमी हिस्से में पुनर्निर्माण, सुधार किया जा रहा है। निर्माण कार्य मानकों के हिसाब से किया जा रहा है। स्कपर या सुरक्षा दीवार जरूरत वाले स्थानों पर बनाए गए हैं फिर भी ग्रामीणों की आपत्ति पर विचार किया जाएगा।