लोहाघाट : बाइक सवार बारातियों को नसीहत देना पड़ा भारी, युवकों ने कार सवार को घायल किया
लोहाघाट/चम्पावत। कार सवार बाराती ने बारात में चल रहे बाइक सवार युवकों को तेज बाइक न चलाने की नसीहत की क्या दी अपनी आपत बुला ली। बाइक सवार बारातियों ने कार सवार बाराती की धुनाई लगा दी। जख्मी बाराती को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण में लगी एक कंपनी के प्रतिनिधि चम्पावत निवासी पीडी जोशी के मुताबिक कल रात 7 बजे बाद लोहाघाट के बनौली गांव गई बारात विदा होने के बाद वापस चम्पावत के नधान जा रही थी। तभी रास्ते में लोहाघाट के शंखपाल के पास उसी बारात की एक तेज रफ्तार बाइक सवार को गति पर नियंत्रण रखो कहा, तो बाइक सवार नसीहत देने वाले पीडी जोशी और कुछ अन्य बारातियों से भिड़ गए। बकौल जोशी उन बाइक सवारों और पीछे से आए उनके कुछ अन्य साथियों ने एकाएक उन पर हमला बोल दिया। जोशी और अन्य चोटिलों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। उनके 4 टांके लगे। इलाज के बाद जोशी को डिस्चार्ज कर दिया गया। दोनों तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

