खेलचंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पासशिक्षा

अंतर्महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लोहाघाट कॉलेज बना उपविजेता

ख़बर शेयर करें -

अमन कुमार ने स्वर्ण पदक, शिखा विश्वकर्मा एवं प्रियांशु देव ने रजत पदक हासिल किया

लोहाघाट/चम्पावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की टीम ने अंतर्महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रुचिर जोशी ने बताया कि 24-25 नवम्बर को पिथौरागढ़ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अल्मोड़ा परिसर के खिलाड़ी को हराकर अमन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं शिखा विश्वकर्मा एवं प्रियांशु देव ने भी अपने अपने मुकबलों में रजत पदक हासिल करके उपविजेता की ट्राफी पर कब्जा किया।

महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने खिलाड़ियों और टीम मैनेजर अतुल अधिकारी को बधाई दी। विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय परिवार स्वागत करते हुए बधाई दी। इस मौके पर डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बीपी ओली, डॉ. केसी जोशी, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिनेश राम, डॉ. नीरज काण्डपाल, चंद्रा जोशी, छात्रसंघ पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।