जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : सीमांत के रौंसाल-मटियानी मोटर मार्ग में डामरीकरण किए जाने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। विकासखंड के नेपाल सीमा को जोड़ने वाली रौंसाल-मटियानी मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द मोटर मार्ग की हालत न सुधारने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में कि गए प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि रौंसाल से मटियानी तक मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस बदहाल मोटर मार्ग पर चालक जान हथेली में रखकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। कई दोपहिया वाहन सड़क पर रपटकर घायल हो चुके हैं। गर्भवती और अन्य गंभीर मरीजों को नेपाल सीमा से लगे मटियानी क्षेत्र से होते हुए उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों से सड़क पर डामरीकरण की मांग की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। प्रदर्शन करने वालों में भूप सिंह, मदन सिंह, मंजू देवी, पार्वती देवी, कृष्ण सिंह, मान सिंह, प्रकाश सिंह, रेखा देवी, नीला देवी आदि मौजूद रहीं।

Ad