लोहाघाट : 20 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद बरामद किया जा सका चालक का शव
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट में एनएच पर अक्कल धारे के समीप एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होकर लोहावती नदी में गिर गया। जिसमें चालक फंस गया। पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने चालक के शव को 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल सका।
एक जनवरी की रात को चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत देर रात करीब साढ़े नौ बजे टनकपुर से लोहाघाट की ओर सीमेंट लेकर आ रहा कैंटर संख्या Uko4cc/7477 अक्कल धारा, लोहाघाट के पास अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही सीओ वन्दना वर्मा व गोविन्द बल्लभ जोशी की मौजूदगी कोतवाल लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा कैंटर में बुरी तरह फंसे घायल रायनगर चौड़ी निवासी सोनू राय (20) पुत्र भैरव दत्त राय को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए हायर सेन्टर जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा गया। वाहन चालक लीलाधर निवासी अमोड़ी की काफी तलाश एवं ढूढखोज की गयी। 20 घण्टे के रेस्क्यू अभियान के बाद वाहन को काटकर चालक के शव को रेस्क्यू कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। एसपी अजय गणपति द्वारा भी स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते रेस्क्यू अभियान में तेजी लाते हुए चालक के शव को रेस्क्यू किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, एसएसआई चेतन रावत, एसआई हरीश प्रसाद, एएसआई धर्मेन्द्र प्रसाद, मुख्य आरक्षी बजीर चन्द, मुख्य आरक्षी संजय जोशी, मुख्य आरक्षी लाल सिंह अधिकारी, मुख्य आरक्षी ध्यान सिंह, आरक्षी दीपक रावत, आरक्षी भुवन चन्द, आरक्षी गोविन्द चन्द, आरक्षी तुलसी भट्ट, गोताखोर गगन कुमार, लीडिंग फायरमैन हंसराज सागर, लीडिग फायरमैन कुन्दन बसेडा, फायरमैन भरत सिंह, फायरमैन उमेश चन्द, फायरमैन दिनेश भाकुनी, फायरमैन राजेन्द्र जोशी, चालक राजेश खर्कवाल, चालक नीरज जोशी, एसडीआरएफ टीम के उ0नि0 डूंगर सिंह अधिकारी, कानि0 किशोर सिंह, कानि0 राम सिंह, कानि0 अमित मिश्रा, कानि0 प्रमोद बोरा, उपनल कर्मचारी गजेन्द्र सिंह शामिल रहे।